हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा रजिस्टर्ड हापुड़ के चुनाव में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने शनिवार को वैश्य समाज को साथ लेकर चलने, संस्था के हितों में कार्य करने, संविधान के अनुरूप कार्य करने की शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह हापुड़ की चंडीगढ़ रोड पर स्थित राजमहल बैंकट हॉल में आयोजित किया गया। महाराज अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत हुई। ललित कुमार अग्रवाल छावनी वालों ने प्रधान पद, सुधीर गुप्ता ने मंत्री पद, विमेश गोयल गोयल धर्म कांटा वालों ने कोषाध्यक्ष पद, भारत भूषण गोयल ने उपप्रधान पद, हिमांशु गोयल भट्टे वालों ने उप मंत्री पद, नवीन गर्ग ने उपकोषाध्यक्ष, एडवोकेट विवेक गर्ग ने ऑडिटर पद की शपथ ली। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राहुल कंसल, आशीष मित्तल संस्कार वाले, शुभम अग्रवाल, मुदित गोयल बिजली वाले, गोपाल जिंदल, मधुर कंसल, सौरभ मित्तल, दीपक बंसल, आशीष विजय गुप्ता, अमित गोयल, मनोज गुप्ता, आशीष मित्तल बर्तन वाले, राहुल, मुदित मोहन ने शपथ ली।
ललित अग्रवाल छावनी वालों को प्रधान पद की शपथ संस्था के पूर्व प्रधान विजय कुमार अग्रवाल ने दिलाई।
Home शहर चुनें Hapur News | हापुड़ न्यूज़ VIDEO: अग्रवाल महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों ने ली शपथ