हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित असौड़ा की पुलिया पर एक नंदी महाराज को घायल अवस्था में देख गौसेवक आकाश बेनीवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को वाहन में चढ़ाया और उपचार हेतु भटेल गौशाला ले गए। गौ सेवकों के इस कदम की प्रशंसा हो रही है।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
