क्रीडा भारती का योग मिलन आयोजन
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): क्रीडा भारती का योग मिलन समारोह क्रीडा भारती के जिला संरक्षक ब्रजेश कुमार गोयल सर्राफ के आवास विवेक बिहार मे सम्पन्न हुआ। ब्रजेश कुमार गोयल ने कहा कि क्रीडा भारती छात्र छात्राओ को योग, व्यायाम,खेलो, के माध्यम से संगठन से जोड़कर उनमे देशभक्ति, साहस, वीरता के गुण विकसित कर रही है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित योग, व्यायाम आवश्यक है। सुरेश गुप्ता (पिलखुवा),रामकुमार गर्ग एडवोकेट, डoराकेश अग्रवाल, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, गजेंद्र कुमार, कन्हैयालाल, संजय कंसल आदि उपस्थित थे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
