VIDEO:संजय विहार में नाला निर्माण में बड़ी लापरवाही

0
411
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की संजय विहार कालोनी में नाला निर्माण कार्य से लोग नाखुश हैं। नाला निर्माण के लिए पहले उसका बेस मजबूत बनाया जाना चाहिए यानि कि नाले में गंदे पानी के प्रवाह को बंद कर कंकरीट, सीमेंट की तह बिछाई जानी चाहिए, परंतु ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरुप कार्य न करके, बहते पानी में की कंकरीट डाल कर तह बिछाने की कोशिश की जा रही है, इससे सीमेंट तो पानी में बह रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि मानक के अनुरुप नाला निर्माण न होने से उनकी दुकानों की नींव में पानी भर जाएगा और दुकान का आधार कमजोर होगा।
नाला निर्माण स्थल पर गंदगी का ढेर भी लगा है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बना है और आवागमन में बाधक बना है।
बता दें कि संजय विहार कालोनी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित कई मरीज पाए गए है।

एलर्जी, चर्मरोग व गुप्तरोग की दवाईयों के लिए संपर्क करें: 9837509509: