
नगर संकीर्तन का जगह-जगह हुआ स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री गुरु नानक जयंती पर्व पर मंगलवार की सुबह हापुड़ में सिख समाज द्वारा नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं व पुरुषों तथा बालक-बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। नगर संकीर्तन का लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। संकीर्तन में शामिल श्रद्धालुजन है गुरु शबद के साथ भजन संकीर्तन करते हुए चल रहे थे।
एक रथ में गुरु ग्रंथ साहिब को विराजित किया गया और उसके आगे पंच प्यारे चल रहे थे। बालक कार सेवा के माध्यम से सड़क मार्ग को साफ-सुथरा करते हुए आगे बढ़ रहे थे। सिख समाज का यह नगर संकीर्तन जिस भी मार्ग से गुजरा गुरु वाणी से गूंज उठा। श्री गुरु नानक जयंती पर हापुड़ के गुरुद्वारों पर विशेष रोशनी की गई।
यह नगर संकीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर गढ़ रोड, दिल्ली रोड और गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार होते हुए फ्रीगंज रोड व रेलवे रोड होते हुए गुरुद्वारा साहिब पर समाप्त हुआ और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























