परचून की शाप में चोरी का भेद खोला,दो पकड़े गए,मालूम बरामद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत मौ0 नौरंगपुरी पबला रोड स्थित परचून की दुकान में हुई चोरी की घटना का अनावरण करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया,जिनके कब्जे से चोरी का सामान बेचकर प्राप्त 45 सौ रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त डीलक्स मोटर साइकिल एवं एक चोरी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल तथा अवैध तमंचा व चाकू तथा चोरी करने के औजार बरामद किए है।गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो चोरी की योजना बना रहे थे जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़ में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।आरोपी जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव छीडौली का मुक्ति उर्फ मुस्तफा तथा गाजियाबाद के फरूखनगर का निसार है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।