नगर पालिका की जमीन को कब्जा मुक्त कराया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित चितौली मार्ग पर नगर पालिका की सिविल पाइप लाइन की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया। इसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया और उस पर बुलडोजर चलाया गया। इस जमीन को कब्जाधारियों ने फरवरी में भी खुर्द-बुर्द कर दिया था जिसके बाद भी कार्रवाई की गई थी और कार्रवाई का क्रम लगातार जारी रहेगा।
चितौली मार्ग पर नगर पालिका की सिविल पाइपलाइन की जमीन है। जमीन के कुछ हिस्से पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया। इसकी शिकायत मिलने पर एडीएम संदीप कुमार ने कार्रवाई के आदेश दिए। नगर पालिका व तहसील के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जहां जमीन की नपाई कराकर बुलडोजर से नगर पालिका की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और जमीन को कब्जामुक्त कराया।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
