सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा अस्पताल में दम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के रहने वाले युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक सड़क हादसे का शिकार हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया था जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार को दम तोड़ दिया। मृतक के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कपूरपुर क्षेत्र के गांव नारायणपुर बास्का के रहने वाले अनस ने बताया कि उसका 18 वर्षीय भाई अमन शनिवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर धौलाना की तरफ किसी काम से जा रहा था। जैसे ही अमन की बाइक धौलाना थाना क्षेत्र के गांव नंदपुर में रजवाहे के पास पहुंची तो दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान अमन, साजिद और मुजाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमन की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जहां सोमवार को उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
