नगर निकाय चुनाव: हापुड़ जनपद की वार्ड आरक्षण की सूची जारी

0
1797
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार की देर शाम नगर निकाय चुनाव के लिए बहुप्रतीक्षित वार्ड आरक्षण की सूची जारी कर दी। पहले दिन हापुड़ समेत 48 जिलों की सूची जारी की गई है जहां आपत्तियों व सुझाव के लिए सात दिनों का समय दिया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय को लिखित आपत्तियां और सुझाव सात दिसंबर तक देने होंगे। दो दिनों में इनका निस्तारण कर 10 दिसंबर के आसपास अंतिम आरक्षण सूची जारी होने की संभावना है।
बता दें कि चक्रानुक्रम व्यवस्था के आधार पर वार्ड आरक्षित किए गए हैं। ऐसे में पहले एससी महिला के लिए आरक्षण होता है, फिर एससी पुरुष, ओबीसी पुरुष, महिला और अंत में अनारक्षित रखा जाता है। गुरुवार को 48 जिलों के नगरीय चुनाव के वार्डों का आरक्षण जारी हुआ जिसमे हापुड़ भी शामिल है। बता दें कि हापुड़ जनपद में तीन नगर पालिका परिषद तथा एक नगर पंचायत है।

 

GENUINE SUPPLEMENT लेने के लिए अभी कॉल करें : 96392 79522