मोनाड यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा: गिरफ्तार किए गए आरोपियों की रिमांड बढ़ी, बाहर आने को तरसे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मोनाड यूनिवर्सिटी में फर्जी मार्कशीट, फर्जी डिग्री व प्रपत्रों का खेल करने वाले इन दिनों बाहर आने के लिए तड़प रहे हैं। सभी 11 आरोपियों की रिमांड 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। चेयरमैन विजेंद्र हुड्डा समेत सभी 11 आरोपियों में से 10 की 14 दिन की रिमांड पूरी हो गई थी। इसके पश्चात 14 दिन की रिमांड को बढ़ा दिया है। मामले की गहनता से जांच जारी है। फर्जीवाड़े की जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई है। गिरफ्तार किए गए 11वें आरोपी की रिमांड रविवार आज पूरी हो जाएगी। सूत्रों ने बताया कि उसकी रिमांड भी बढ़ाई जाएगी।
तीन बार बिकी मोनाड यूनिवर्सिटी विवादों में घिरती जा रही है। एसटीएफ को इनपुट मिला था कि यूनिवर्सिटी ने फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट बेची हैं। फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट बेचने के धंधे में लिप्त चेयरमैन विजेंद्र हुड्डा समेत 11 में से 10 आरोपियों को एसटीएफ ने छापामार कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया था जिसके दो दिन पश्चात एक अन्य आरोपी को भी दबोचा था। कुल 11 आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी हो चुकी है और एसटीएफ कई बार मौके पर पहुंचकर जांच कर चुकी है। हाल ही में हुई छापामार कार्रवाई के दौरान यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार भी मौके से फरार हो गया था। गिरफ्तार किए गए सभी 11 आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी गई है। सभी आरोपी बाहर आने के लिए झटपटा रहे हैं। खासकर लग्जरी जीवन जीने वाला चेयरमैन भी इन दिनों बाहर आने के लिए प्रयास कर रहा है।
प्रकरण में अभी तक 11 आरोपी हुए गिरफ्तार:
1. चौधरी विजेन्द्र सिंह उर्फ विजेन्द्र सिंह हुड्डा पुत्र सुरेशपाल निवासी 209 सिल्वरपुरी, कंकरखेडा (चैयरमेन मोनाड विश्वविद्यालय)
2. नितिन कुमार सिंह पुत्र यशवीर सिंह निवासी 19 आनन्दलोक रूड़की रोड़ मेरठ (प्रो० चांसलर मोनाड विश्वविद्यालय)
3. मुकेश ठाकुर पुत्र प्रधान सिंह ठाकुर निवासी एफ-6 कटवारिया सराय नई दिल्ली (पी०ए०ऑफ चैयरमेन मोनाड विश्वविद्यालय)
4. गौरव शर्मा पुत्र स्व० मदन मोहन शर्मा निवासी रोशनपुर डार्ली रुड़की रोड़ मोदीपुरम मेरठ (हेड़ ऑफ वेरिफिकेशन डिपार्टमैन्ट मोनाड विश्वविद्यालय)
5. इमरान पुत्र शरीफ अहमद खॉन निवासी रेलवे रोड़ हापुड़ (एडमिशन डायरेक्टर मोनाड विश्वविद्यालय)
6. अनिल वत्रा पुत्र ज्ञानचन्द निवासी डी-220 सेक्टर-47 नोएडा (एकाउण्टेण्ट मोनाड विश्वविद्यालय)
7. विपुल ताल्यान पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी कोठी सादर अली हापुड़ (हेड ऑफ वेरिफिकेशन डिपार्टमेन्ट मोनाड विश्वविद्यालय)
8. कुलदीप पुत्र रवि पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी गुलावठी बलवन्तनगर बुलन्दशहर
9. सनी कश्यप पुत्र टीटू सिंह निवासी म०नं० 1315 अर्जुन नगर दिल्ली रोड़ हापुड़
10. सन्दीप कुमार उर्फ सन्दीप सहरावत पुत्र विजेन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम चिरवाडी थाना चौदहट जनपद पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया था जिसके दो दिन बाद
11. 11वें आरोपी राजेश निवासी मुकुल कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद को भी दबोचा था।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
