कश्यप समाज के मेधावी सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):कश्यप समाज संगठन पिलखुआ के तत्वावधान में रविवार को पिलखुआ में महर्षि कश्यप जन्मोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया।समारोह का शुभारंभ चेयरमैन विभु बंसल ने महर्षि कश्यप जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके शुरू किया।समारोह में वक्ताओ ने समाज के बच्चो को दुर्व्यजनो से दूर रहने तथा उच्च शिक्षा ग्रहण करने को आव्हान किया और कहा कि शिक्षित समाज ही तरक्की करता है।समारोह में अतिथियों कश्यप समाज के मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नगर पालिका सभासद अंशुल मित्तल, मनोज हैडली, अमित कश्यप आदि उपस्थित रहे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
