टेनिस बोल क्रिकेट टूर्नामेंट में मास्टर बैटर्स ने बाजी मारी

0
369
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में चल रही दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी हापुड़ सर्वेश मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर्वेश मिश्रा ने कहा कि विगत लगभग दो वर्षों से कोविड-19 महामारी के कारण सभी खेल प्रतियोगिताएं स्थगित चल रही थी जिस कारण खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा था। अब धीरे-धीरे सभी खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो चुकी हैं।
टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन का यह सराहनीय कार्य है जिसके माध्यम से खिलाड़ी जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
आयोजक सचिव वैभव गोयल एवं पंकज गोयल ने बताया कि आज की प्रतियोगिताओं में मास्टर बेटर्स ने प्रथम स्थान, इनिंग स्टार ने द्वितीय स्थान एवं टाइगर इलेवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों ने जिस तरह विपरीत परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वह आने वाले समय में इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद हापुड़ को नई पहचान दिलाएगा।
एसोसिएशन के सचिव प्रोमिल त्यागी ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जनपद की 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के सभी मैच नॉकाउट आधार पर खेले गए जिसमें मास्टर बेटर्स टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को स्कूल के चेयरमैन वैभव गोयल पंकज गोयल, तनु गोयल, रेशु गोयल, कुश्ती राम कुमार त्यागी, एथलेटिक डॉ सुदर्शन त्यागी, नरेंद्र शर्मा, सुबोध त्यागी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में रवि कुमार निक्की सैनी एवं नितिन त्यागी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजन समिति की तरफ से एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद जिंदल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दुष्यंत त्यागी, ओमवीर नागर, पंकज अग्रवाल, सीमा त्यागी, वीरसेन भारती, मुकेश कुमार, अभिषेक त्यागी, विपिन शर्मा, राहुल वर्मा, अतुल गर्ग, मनप्रीत खैरा, सत्येंद्र कुमार, सुबोध त्यागी, महेंद्र, प्रवीण, दीपांशु गर्ग, रविंद्र गुर्जर, योगेन्द्र त्यागी, नवीन सचदेवा, सरदार जगजीत सिंह, सीमा त्यागी, डॉ जसविंदर त्यागी, मंगेश कुमार त्यागी, देवेंद्र गॉड उपस्थित रहे।