जगह-जगह हुआ भगवान परशुराम की शोभायात्रा का स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान परशुराम जी की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी। शोभायात्रा में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
शोभा यात्रा में शामिल लोग भगवान परशुराम की जय-जयकार कर रहे थे। ब्राह्मण समाज के अभिषेक गोस्वामी और एस आर स्नूकर के लोगो ने स्वागत किया।
स्वागत करने वाले सुमित वर्मा, उत्कर्ष सोमानी, अभिषेक शर्मा, काकू, आयुष शर्मा, विनीत गर्ग, विपुल दत्त स्वामी, शिवम् तनेजा सत्यम तनेजा, अनिकेत वर्मा, मोहित गोस्वामी, इत्यादि रहे। परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा रेलवे रोड हापुड़ से निकल कर परशुराम मंदिर दिल्ली रोड पहुंची,
इसके पश्चात भगवान परशुराम की आरती की गयी और सामूहिक भोज और प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
