अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में तालाबंदी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 के विरोध में कचहरी परिसर से पूर्ण तालाबंदी की। अधिवक्ता एक हुए और उन्होंने चैंबरों पर ताला लगा दिया। इसके बाद उन्होंने ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट का रुख किया। कचहरी परिसर “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” के नारे से गूंज उठा।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष एडवोकेट संजय कंसल की अध्यक्षता व सचिव एडवोकेट वीरेंद्र सैनी के संचालन में मंगलवार की सुबह एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान कचहरी परिसर में पूर्ण तालाबंदी कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया। अधिवक्ताओं ने एकता का परिचय देते हुए तालाबंदी की।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

