हापुड़: फाइबर लाइन बिछाने के दौरान सड़क धंसी, मकान में आई तरेड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मोहल्ला रामगढ़ी के लोगों का उस समय पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया जब क्षेत्र में फाइबर डाल रही एक निजी कंपनी की मशीन की वजह से पानी की पाइपलाइन फट गई। सड़क नीचे बैठ गई और लोगों के मकान में तरेड आ गई। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद ठेकेदार ने सभी की समस्या को सुन शीघ्र से शीघ्र समस्या को दूर करने का वादा किया।
आपको बता दें कि हापुड़ के मोहल्ला रामगढ़ी में फाइबर लाइन बिछाई जा रही है। निजी कंपनी के ठेकेदार ने सोमवार को अंडरग्राउंड फाइबर लाइन बिछाने के लिए मशीन को गली में घुसाया। इसी बीच पानी की पाइपलाइन व सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते पानी अंदर ही अंदर रिसने लगा। सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई और नीचे धंस गई जिसके चलते लोगों के मकान में भी तरेड आ गई। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने जमकर नाराजगी जताई। मंगलवार को जब टीम पुन: पहुंची तो लोगों ने अपना दुखड़ा ठेकेदार के सामने रखा। इसके बाद ठेकेदार ने सभी की समस्या सुन मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

