अवैध भट्टे की चिमनी के ध्वस्तीकरण के लिए लिखा पत्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सुखदेवपुर में हो रहे भट्टे के निर्माण को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने कहा है कि यह भट्टा अवैध रूप से बनाया जा रहा है। वहीं प्रदूषण विभाग ने भट्टे की निर्माणाधीन चिमनी के ध्वस्तीकरण के लिए भी प्रशासन को पत्र भेजा है।
सुखदेवपुर के रहने वाले विशाल राणा ने बताया कि उनके गांव में बिना अनुमति के ही अवैध रूप से भट्टे का निर्माण किया जा रहा है जबकि निर्माण के लिए किसी भी संबंधित विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई है। विशाल राणा ने आरोप लगाया कि इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी हापुड़ से शिकायत की है। फिलहाल चिमनी का निर्माण हो चुका है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी विपुल कुमार का कहना है कि अवैध रूप से निर्मित हो रहे भट्टे का प्रकरण संज्ञान में है। निर्माण को रोकने में ध्वस्तीकरण करने का अधिकार स्थानीय प्रशासन को है। प्रशासन को मामले में ध्वस्तीकरण के लिए पत्र लिखा जा चुका है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
