मानव श्रृंखला बनाकर वकीलों ने लगाया जाम

0
506
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की महिला अधिवक्ता के साथ हरियाणा पुलिस द्वारा हुई अभद्रता के बाद वकील गुरुवार को सड़क पर उतर आए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगाया। अधिवक्ताओं का कहना है कि हरियाणा पुलिस ने महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता की जिसके विरोध में वह सड़क पर उतर आए हैं और एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष हाजी ऐनुलहक एडवोकेट ने बताया कि बार की सदस्य अधिवक्ता मोनिका सिद्धू के विरुद्ध पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार, प्रताड़ना, मारपीट, अश्लील हरकतें की गई और बार के अध्यक्ष व सचिव को विश्वास में लिए बिना ही मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता अधिवक्ता के साथ खेतों में 11 पुलिस वालों ने अभद्र व अशोभनीय व्यवहार कर मार पिटाई की जिससे क्षुब्ध होकर अधिवक्ताओं ने अपने-अपने चेंबर की तालाबंदी की और तहसील चौक से होते हुए अधिवक्ता एसपी कार्यालय के लिए निकले। उन्होंने हापुड़ के मेरठ तिराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगाया और अपना गुस्सा जाहिर किया।

VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586