जलने से मरी महिला का पुलिस अभिरक्षा में अंतिम संस्कार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के मौहल्ला शिवनगर में एक महिला सलोनी की जलने से हुई मौत के बाद उसके शव का हापुड़ के शमशान घाट पर पुलिस अभिरक्षा में अंतिम संस्कार किया गया।
आरोप है कि सलोनी पर कुछ लोगों ने सलोनी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के परिवार जनों ने सलोनी की मौत के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मोग को लेकर रविवार री शव शे शिव नगर के निरेर प्रदर्शन किया।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
