उत्तर प्रदेश में लोगों का रुझान कांग्रेस की तरफ बढ़ा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के सिंभावली ब्लॉक में आयोजित कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान की एक बैठक में कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि उत्तरप्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है और यूपी-2027 में कांग्रेसका सत्ता में आना तय माना जा रहा है।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तय हैं। लोगों का रुझान कांग्रेस की तरफ दिन प्रतिदिन देखने को मिल रहा हैं। आने वाले चुनाव में भाजपा को प्रदेश में कड़ी पटखनी मिलने जा रही है। जिला कॉर्डिनेटर अवनीश काजला ने कहा कि आने वाले चुनाव में लोग बदलाव का मूड बना चुके हैं। जितने प्रचंड बहुमत से ये तानाशाह भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश की सत्ता ने आई थी, उतनी ही तेजी से ये सरकार अब जाने वाली हैं।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सचिव हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि अब वैश्य समाज भी भाजपा सरकार से तंग आ चुका हैं। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए GST की इस जटिल प्रणाली ने तो व्यापारी की मुश्किलों को बेहद बढ़ा दिया है।
इस दौरान सैय्यद अयाजुद्दीन, कपिल शर्मा, प्रेम ठेकेदार, इकबाल प्रधान, गौरव गर्ग, बॉबी त्यागी, रामफल त्यागी, भरतलाल शर्मा, अनुज कुमार एडवोकेट, विक्की शर्मा, डॉक्टर राशिद, मास्टर मुजाहिद, वसीम, अजीम, पूर्व चेयरमैन तसुवर चौधरी, ठेकेदार मुस्तर, स्पर्श गोयल, सैफ अली, मयूर गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
