फ्रीगंज रोड पर 14 करोड़ की भूमि विवाद में फंसी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के फी गंज रोड पर 1400 वर्ग गज भूमि पर बने भवन का सौदा भंवर में फंसता दिखाई दे रहा है, क्योंकि एक पक्ष ने स्वयं को भवन में स्थापित मंदिर का प्रबंधक बताते हुए न्यायालय की शरण ली है।
हापुड़ के एक दलाल ने इस 1400 वर्ग गज भूमि का सौदा एक लाख रुपए प्रति गज के हिसाब से एक व्यवसायी ग्रुप का करा दिया जिसका 20 प्रतिशत टोकिन मनी का लेने देन भी हो चुका है। सूत्र बताते है कि अब इस भवन की भूमि पर चौथी पीढ़ी काबिज है और भूमि परिसर में किसी देवता का मंदिर था जिसके प्रबंधन का दायित्व किसी व्यक्ति को सौंप रखा था। भूमि मालिकों के अन्यत्र चले जाने तथा भूमि पर काबिज दो भाइयों ने बेचने का निर्णय लिया और एक दलाल की मार्फत 14 करोड़ रुपए व्यवसायी के ग्रुप को बेच दिया। बताते है कि भूमि की बिक्री का जैसे ही प्रबंधक को पता चला तो वह न्यायालय की शरण में चला गया। सूत्र बताते है कि व्यवसायी ग्रुप इस स्थान पर विशाल मेगा मार्ट की तरह ही एक माल बनाना चाहते हैं।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
