परिजनों व पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में लाखों की चोरी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में एक घर में घुसे चोरों ने जमकर तांडव मचाया। चोरों ने परिवार के लोग और पालतू कुत्ते को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेसुध कर दिया और तसल्ली से घर में चोरी को अंजाम दिया। चोर इस दौरान मकान से नकदी और लाखों के गहने व सामान चुराकर फरार हो गए। देर रात पड़ोस में रहने वाले भतीजे ने लाइट बंद देखी तो संदेह हुआ जिसके बाद वह घर पहुंचा और सभी को बमुश्किल उठाया और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
रसूलपुर बहलोलपुर निवासी गुरविंदर उर्फ गुड्डू अपनी पत्नी रविता के साथ रविवार की रात 10:00 बजे के आसपास बरामदे में सोए हुए थे। उनका बेटा अभिषेक कमरे में सो रहा था। रात किसी समय चोर पड़ोस में बंद पड़े घर में सीढ़ी लगाकर उनके घर में दाखिल हुए और पालतू कुत्ते और परिजनों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद चोरों ने कमरे व अलमारी का ताला तोड़ा। हालांकि उसमें कुछ नहीं मिला जिसके बाद चोर दूसरे कमरे में दाखिल हुए और सारा सामान तीतर-बितर कर दिया। चोरों ने गेहूं की टंकी में रखे 50,000 रुपए नकद, सोने-चांदी के गहने, रसोई में रखा दो किलो देसी घी चोरी कर लिया।
पीड़ित के भतीजे विनय ने बताया कि देर रात करीब 1:00 बजे उसने देखा कि घर में अंधेरा है जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो सभी को गहरी नींद से जगाया और 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है जिसका कहना कि जल्द ही मामले से पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010