
नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों ठगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक नौजवान ने दिल्ली परिवहन निगम में एलडीसी पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से दो लाख दस हजार रुपए ठग लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया।
संजय विहार कॉलोनी के पंकज सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि न्यू भीम नगर हापुड़ के राजीव कुमार उर्फ राजू ने स्वयं को डीटीसी में बड़ा अफसर बता कर उनके साले संजू को एलडीसी पद पर नौकरी का भरोसा दिलाया और एडवांस में उसने अपने खाते में दो लाख
दस हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। आरोपी राजीव ने उन्हें डीटीसी में एलडीसी पद पर नौकरी का नियुक्ति पत्र दिला दिया। वह नियुक्ति पत्र जांच में फर्जी निकला। अब आरोपी पीड़ित को डरा धमका रहा है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी राजीव कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514

























