
सांसद निधि 25 करोड़ करने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने सांसद निधि 25 करोड रुपए करने की मांग की है।
सांसद अरुण गोविल ने कहा है कि सांसदों का कोटा 25 करोड़ का होना चाहिए। उन्होंने कहा एक विधायक का कोटा भी 5 करोड़ है और सांसद का भी जबकि विधानसभा क्षेत्र एक होता है। एक लोकसभा में पांच-पांच विधानसभा क्षेत्र होते हैं तो विकास के लिए कोटा तो बढ़ाना नहीं चाहिए।
दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, हल्दी-मेहंदी की सजावट व कैटरिंग के लिए संपर्क करें: 8439122080

























