हापुड़ में राम बारात किन मार्गों से निकलेगी, जानें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात शोभा यात्रा बुधवार 2 अक्तूबर की सायं श्री रामलीला मैदान से विविध रुप से शुरु होगी। राम बारात को सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस ने कड़े इंतजाम किए है।
श्री रामलीला समिति हापुड़ ने राम बारात को भव्य बनाने हेतु विशेष प्रबंध किए है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान के जीवन से जुड़ी लीलाओं की झांकियां, देशभक्ति से पूर्ण झांकियां, बैंड-बाजे सहित करीब 60 झांकियां शामिल की गई है। राम बारात, श्री रामलीला मैदान से शुरु होकर हापुड़ तहसील चौपला से फ्रीगंज रोड होते हुए पक्का बाग चौपला से यूटर्न लेकर गांधी गंज के बाहर विश्राम करेगी।
पुलिस के अनुसर सम्पूर्ण राम बारात मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। जगह-जगह सादी वर्दी में पुलिस, महिला पुलिस भी तैनात रहेगी। राम बारात में आने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रहेगी औऱ पुलिस तलाशी भी ले सकती है। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा। सार्वजनिक रुप से शराब पीने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।