हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जनपद हापुड़ के रहने वाले दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है जो कि अपना रोब झाड़कर अवैध रूप से उगाही करते थे। पैसे के लालच ने दोनों को इस रास्ते पर मोड़ दिया। बुलंदशहर के थाना खुर्जा पुलिस ने जनपद हापुड़ के धौलाना के रहने वाले अभिषेक राणा और प्रभात कुमार को गिरफ्तार किया है जोकि रोब झाड़कर अवैध वसूली करते थे। फर्जी पत्रकारों को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो दोनों की हेकड़ी निकल गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी आई कार्ड, स्टिंग में इस्तेमाल होने वाले दो कैमरे वाले चश्मे, तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि थाना खुर्जा पुलिस ने 5 जून 2025 को एक मुकदमा पंजीकृत किया था जिसमें आरोप लगा था कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ओयो होटल से अवैध वसूली कर रहे हैं। आरोपियों ने तो एक होटल से 15 हजार रुपए मांगे, आठ हजार नकद लिए तो 7000 ऑनलाइन माध्यम से वसूले गए। दरअसल एक नामी एजेंसी का रोब झाड़कर आरोपियों ने इस करतूत को अंजाम दिया। जब पुलिस ने जांच की तो आई कार्ड फर्जी पाए गए। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ खुर्जा पुलिस ने जनपद हापुड़ के रहने वाले दो फर्जी पत्रकार दबोचे,...