हरिपुर आवासीय योजना हेतु पहली रजिस्ट्री सम्पन्न, 12 करोड़ के मुआवजे का दिया चैक

0
137








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी हरिपुर आवासीय योजना हेतु पहली रजिस्ट्री सम्पन्न की गयी। ग्राम चकसैनपुर उर्फ बाबूगढ के निवासी गजब सिंह, महेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह व सोमपाल सिंह की भूमि के एवज में प्राधिकरण द्वारा रू0 12 करोड के मुआवजे के चैक दिये गये। यह रजिस्ट्री इस बहुप्रतीक्षित योजना की धरातलीय शुरूआत है। उल्लेखनीय है प्राधिकरण द्वारा लगभग 20 वर्षों उपरान्त किसी नई आवासीय योजना की शुरूआत की गयी है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष/आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद एवं प्राधिकरण उपाध्यक्ष डा० नितिन गौड़ (आई०ए०एस०) के दिशा निर्देशों में यह योजना मा० मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अन्तर्गत विकसित की जा रही है, जिसका उद्देश्य हापुड को स्मार्ट, पर्यावरणीय और नागरिक-केंद्रित शहरी स्वरूप में विकसित करना है। हरिपुर आवासीय योजना की शुरूआत वर्ष 2024 में प्रारम्भ की गयी, इसका उद्देश्य हापुड और एनसीआर क्षेत्र के निवासियों को आधुनिक, सुरक्षित और सुनियोजित आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह योजना जून 2024 में मेरठ मंडलायुक्त एवं अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित प्राधिकरण की 70वीं बोर्ड बैठक में अनुमोदित की गयी थी। योजना के अन्तर्गत ग्राम चकसैनपुर उर्फ बाबूगढ की लगभग 22 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है। किसानों को उनकी भूमि के सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा देने का प्रावधान है। योजना में भूमि कय की कुल लागत लगभग 145.47 करोड प्रस्तावित है, जिसमें से आधी धनराशि रू0 72.735 करोड शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी है, जिसमें से 70 करोड की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अन्तर्गत सीड कैपीटल के रूप में उपलब्ध करायी गयी है, शेष धनराशि प्राधिकरण को बाद में उपलब्ध करायी जायेगी।
योजना को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जायेगा ताकि हर कार्य निर्धारित समय में पूर्ण हो सके। प्राधिकरण की हरिपुर आवासीय योजना न केवल हापुड के लिए बल्कि पूरे एनसीआर क्षेत्र के लिए एक मिसाल बनेगी। इसके माध्यम से आम नागरिकों को एक सुरक्षित, समृद्ध और टिकाऊ जीवनशैली का अवसर मिलेगा।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here