हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लघु उद्योग भारती, हापुड़ इकाई के संरक्षक नीरज गुप्ता व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मेरठ मंडल के सम्मानित उद्योगपति एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा तथा हापुड़ मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता व अशोक बबली भी उपस्थित रहे। बैठक में विनीत शारदा के साथ उधमियों ने लघु उद्योग भारती के द्वारा पूर्व में उद्योग हित में किए गए कार्य तथा उद्योगों की भविष्यगामी योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में वैभव गुप्ता संजय गोयल राहुल गर्ग सुयश वशिष्ठ मोहित जैन सरजीत सिंह सचिन सिंघल विजेंद्र पंसारी कपिल अरोड़ा विभोर अग्रवाल, मुदित, तन्मय तथा तथा अन्य उद्यमी बंधुओं शामिल रहे।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
