अठसैनी गांव की पहली महिला चिकित्सक बनेगी काजल रानी, ग्रामवासियों में खुशी का माहौल
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी में एमबीबीएस में मिला एडमिशन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर: तहसील क्षेत्र के गांव अठसैनी गांव के किसान सतवीर सिंह की छोटी बेटी काजल रानी ने नीट परीक्षा पास कर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया था। काजल रानी नें नीट ऑल इंडिया रैंकिंग में 9970 वां स्थान प्राप्त किया था। जिससे स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जनपद लखीमपुर खीरी में एडमिशन मिला है। उनकी सफलता से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
काजल रानी पांच वर्ष से घर पर ही रहकर ऑनलाइन नीट की तैयारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि वह एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद चिकित्सा क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहती हैं।
काजल रानी ने हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2016 में हाई स्कूल व इंटरमीडियेट की परीक्षा वर्ष 2018 में सी0बी0एस0 इंटर कॉलेज फतेहपुर नारायण जनपद मेरठ से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद वह नीट की तैयारी में जुट गई। अपनी सफलता को लेकर काजल रानी का कहना है कि इसमें उनकी मेहनत के साथ उनके बड़े भाई ललित कुमार व पिता सतवीर सिंह का आशीर्वाद रहा है।