JOB ALERT: सुरक्षा जवानों की भर्ती का आयोजन कल से

0
614
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में प्रवासी मजदूरों व शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एस0आई0एस0 इण्डिया लि0 देहरादून के परस्पर सहयोग से सुरक्षा जवान की भर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन दो फरवरी से छह फरवरी तक हापुड़ जिले की समस्त विकास खण्ड स्तर पर किया जायेगा जिसमें चयनित अभ्यार्थियों को देहरादून में प्रशिक्षण देकर स्थायी नियुक्ति दी जायेगी।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि एस0आई0एस0 देहरादून की ओर से जिले के युवाओं के लिए विकास खण्ड स्तर पर अलग-अलग दिनांकों पर प्रातः 10:00 बजे से भर्ती आयोजित की जायेगी।

ये हैं कार्यक्रम:

दिनांक 02-02-2021 को विकासखण्ड गढमुक्तेश्वर, 03-02-2021 को विकासखण्ड सिम्भावली, 04-02-2021 को विकासखण्ड धौलाना, 05-02-2021 को विकासखण्ड हापुड़, 06-02-2021 को विकासखण्ड हापुड़, इन स्थानों में भर्ती शिविर आयोजित किये जाएंगे।

जानें क्या हैं भर्ती का पैमाना:

इस भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी दसवीं पास, ऊंचाई 168 सेमी. और आयु 21 से 37 वर्ष, वजन 56 किग्रा0 एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों की फोटोकॉपी, 01 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी तथा पंजीयन शुल्क रू0 350/- के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होंगे।

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी के मोबाईल नं0-रामकिशन सिंह डिप्टी कमांडेंट एस आई एस इंडिया लि0 देहरादून 8318020726 एवं राजेश प्रसाद सहायक भर्ती अधिकारी  9079332552 पर सम्पर्क स्थापित कर विस्तार में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

12,000 से 14,000 मिलेगा मासिक मानदेय:

चयनित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड में स्थायी  नियुक्ति दी जायेगी। नियुक्ति के बाद सुरक्षा जवान को 12000/- से 14000/- रू0 मासिक मानदेय के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी, जैसे- पी0एफ0, ग्रेच्युटी, बोनस, ई0एस0आई0 द्वारा मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन वृद्धि व प्रमोशन एवं रहने, खाने आदि की सुविधा दी जायेगी। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।

अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here