हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक संगठन के परिवार में प्रदेश अध्यक्ष हाजी कलवा, प्रदेश सह-अध्यक्ष गुलशन यदुवंशी द्वारा प्रवेश शर्मा को (मेरठ मण्डल मंत्री मेरठ) , सोनू मिश्रा को (युवा प्रदेश उपाध्यक्ष), जितेन्द्र मोहन वत्स को (जिला सचिव हापुड़), छैला बिहारी को (जिला सह मंत्री हापुड़) के पद पर नियुक्त किया गया जिसके लिए उनको बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

