हापुड़ के शिवपुरी निवासी व्यक्ति की कठुआ में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक व्यक्ति की कठुआ में मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय यशोवर्धन शर्मा पुत्र परमात्मा शरण शर्मा निवासी देवलोक कॉलोनी नई शिवपुरी हापुड़ के रूप में हुई है। यशोवर्धन हटली मोड क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। कठुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
यशोवर्धन घाटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक इकाई में सहायक प्रबंधक के रूप में काम करता था। मकान मालिक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार शाम के समय किराएदार कमरे में बैठा था। सुरेंद्र सिंह पाठ करने के लिए चले गए। जब वापस आए तो देखा यशोवर्धन कुर्सी पर अचेत अवस्था में मृत पड़ा था जिसके बाद परिजनों को मामले से अवगत कराया। जीएमसी कठुआ में पोस्टमार्टम के बाद मृतक की पत्नी नेहा गौड़ शव लेने पहुंची। परिवार में कोहराम मचा है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
