राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 4.16 लाख बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के स्कूलों में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का सीएमओ द्वारा शुभारंभ किया गया। 4.16 लाख बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई गई जबकि 6.78 लाख गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जो बच्चों छूट गए है उनकों 14 फरवरी को मापअप राउंड में गोली खिलाई जाएगी।
मेरठ रोड पर स्थित दीवान पब्लिक स्कूव में सीएमओ डा. सुनील त्यागी व प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने अभियान का शुभारंभ किया। जहां 19 वर्ष की आयु वाले 1104 विद्यार्थी को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई। सीएमओ डा.सुनील त्यागी ने कहा कि पेट में हानिकरक कीड़े होने के कारण ऊर्जा खान-पान से बच्चों को मिलनी चाहिए उसे पूरी तरह नहीं मिल पाती। ऐसे विद्यार्थियों को निर्धारित समय पर कृमिनाशक दवा लेनी चाहिए।
इसके बाद अटौला स्थित डीएम पब्लिक स्कूल में 19 वर्ष तक के 1500 से अधिक बच्चों को दवा खिलाई गई। चेयरमैन जितेंद्र चौधरी ने छात्रों को एल्बेडाजोल दवा का महत्व बताया। कुचेसर चौपला स्थित महर्षि विवेकानंद पब्लिक स्कूल में 1220 बच्चों ने गोली आई। प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
अभियान क तहत नोडल डा.नवीन रुहैला ने बताया कि एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के 6.78 लाख बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके सापेक्ष में 4.16 लाख बच्चों को गोली खिलाई गई है, जो बच्चे छूट गए है उनको माप अप अभियान के दौरान 14 फरवरी को एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
