जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज का चातुर्मास हेतु हापुड नगर मे मगंल प्रवेश हुआ

0
42









जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज का चातुर्मास हेतु हापुड नगर मे मगंल प्रवेश हुआ
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन दिगम्बर मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज का रविवार प्रातःकाल हापुड मे मगंल प्रवेश हो गया। सैकड़ो जैन भक्त ग्राम गोयना से मुनिराज के साथ पदयात्रा करते हुए उन्हे लेकर पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मेरठ रोड हापुड पर पहुंचे जहाॅ जैन भक्तो ने मुनिराज के सानिध्य मे शान्तिधारा की। महाराज जी मधुवन कालोनी, अलका कालोनो जैन भक्तो के आवास पर होते हुए प्रेम नगर के चातुर्मास निर्धारित स्थल नमोस्तु भवन पर पहुंचे। जैन भक्तो ने अपने अपने घरो पर आरती उतारकर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। नमोस्तु भवन पर जैन भक्तो को प्रवचन देते हुए मुनि नमोस्तु सागर जी महाराज ने कहा कि किसी दिगम्बर मुनि का नगर मे आना बसन्त आने के समान है। हापुड जैन भक्तो के पुण्य का उदय है कि उन्हे 24 वर्ष बाद किसी मुनि के चातुर्मास का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है गुरू सानिध्य बहुत कल्याणकारी होता है इस चार माह के चातुर्मास समय का अधिक से अधिक सदुपयोग करें।आध्यात्मिक ज्ञान से ही जीवन रूपांतरित होता है। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, संरक्षक सदस्य सुधीर जैन, उपाध्यक्ष पुलकित जैन, इन्जीनियर सतीश कुमार जैन, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधीर जैन (टपिया जी),महामंत्री सुधीर जैन (टप्पू जी),सुशील जैन, पंकज जैन, सुरेश चन्द जैन, भुवन जैन, आर के जैन एडवोकेट, राजीव जैन, राजेश जैन, सजींव जैन, संदीप जैन, नरेंद्र अग्रवालकबाडी, अशोक छारिया,प्रभा जैन, विनोद बाला जैन, बीनू जैन एडवोकेट, रेखा जैन, प्रगति जैन सहित मेरठ,मोदीनगर, मुजफ्फरनगर, दादरी के जैन भक्त भी उपस्थित थे।

एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here