जैन समाज ने निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प लगाया
हापुड़, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): जैन मिलन हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को हापुड़ में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरदान सेवा संस्थान गाजियाबाद के चिकित्सकों ने रोगियों की आंखों का परीक्षण किया। शिविर में 150 रोगियों के आंखों की जांच की गई। जिसमें 35 मोतियाबिंद के रोगी पाए गए। मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क आपरेशन किया जाएगा। मोतियाबिंद के रोगियों को जैन समाज वरदान सेवा संस्थान गाजियाबाद ले जाएगा औऱ फिर आप्रेशन के बाद हापुड़ लाया जाएगा। नेत्र चिकित्सकों ने रोगियों को शाकाहारी भोजन करने तथा प्रदुषण व गर्मी से नेत्रों को बचाने का परामर्श दिया है।
जैन मिलन के सौजन्य से जैन सन्त भवन, जैन लोक पर आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर मे वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद के नेत्र चिकित्सक डाo के के उपाध्याय, डाoएस के शर्मा, डाoएस के सिघंल, डाoपूजा पांचाल ने 150 नेत्र रोगियों की आखों की जांच की। 35 नेत्र रोगियो की आंख में मोतियाबिन्द पाए गए जिन्हे आप्रेशन के लिए वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद भेजा गया। रोगियों को गाजियाबाद ले जाना, वापिस हापुड छोड़ना, आप्रेशन,लैस लगाना,दवा, ठहरना, भोजन सभी निशुल्क होगा। समरोह मे जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, भुवन जैन, महामंत्री सुशील जैन, मंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन, संरक्षक अनिल जैन, प्रमोद जैन, इन्जीनियर सतीश कुमार जैन, सुधीर जैन,जैन समाज के महामंत्री अशोक जैन, उपाध्यक्ष पुलकित जैन, मंत्री आकाश जैन, अर्चित जैन, आर के जैन एडवोकेट, रामकुमार गर्ग एडवोकेट, सारिका जिंदल, नरेंद्र जैन, डाoसुबोध गुप्ता, वरदान नेत्र चिकित्सालय के प्रबंधक विजय शंकर सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
