शिवपुरी में खंडहर बिका चार करोड़ में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कालेधन कुबेरों का प्रोपर्टी में निवेश बढ़ता ही जा रहा है जिस कारण भाव आसमान छूते जा रहे है। ताजा मामला पुरानी शिवपुरी के चौक के पास का है, जहां करीब 350 वर्ग गज में पड़े एक खंडहर का सौदा करीब 4 करोड़ रुपए में हुआ है। खंडहर के मलवे को 5 लाख रुपए में बेचा गया है।
सूत्रों के अनुसार इस खंडहर का सौदा एक बिचौलिए के मार्फत बहुत दिन से बाजार में था, परंतु महंगा होने का कोई खरीददार नहीं मिल रहा था। इसी बीच बिचौलिए की नजर एक कालेधन कुबैर पर पड़ी। धन कुबैर ने मुनाफे का सौदा मानकर हां कर दी और 350 वर्ग गज में बने खंडहर का सौदा चार करोड़ रुपए में होगा। खंडहर का मलवा 5 लाख रुपए में बेच दिया गया है. इस महंगे सौदे को जानकर हर कोई भौंचक्का है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
