बंदरों के हमले से बच्ची की आँख फटी, मां का पैर टूटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बंदरों का जबरदस्त आतंक है। क्षेत्रवासी बंदरों के आतंक से परेशान है और जिम्मेदारों से बंदरों को पकड़वाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ है जिसका परिणाम क्षेत्रवासी भुगत रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ के श्रीनगर से सामने आया है जहां शुक्रवार की शाम को अपनी माता के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रही छह साल की बच्ची और उसकी मां पर बंदरों ने हमला कर दिया। इस दौरान बच्ची की आंख फट गई जबकि उसकी मां का पैर टूट गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और किसी तरह उन्होंने बंदरों के चुंगल से मां-बेटी को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया।
पलक पर आए टांके:
हापुड़ की पॉश कॉलोनी में से एक श्रीनगर की रहने वाली छवि गोयल पत्नी आदित्य गोयल शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे अपनी छह साल की बेटी जानया गोयल के साथ स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रही थी। जैसे ही वह थोड़ा सा आगे पहुंची तो श्रीनगर में बंदरों ने उन्हें घेर लिया और स्कूटी पर हमला कर दिया। इस दौरान बिटिया स्कूटी से गिर गई जिसकी आंख फट गई। आंख में काफी ज्यादा चोट आई है। वहीं छवि गोयल के पैर पर स्कूटी गिरने से उनके पैर की हड्डी टूट गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और उन्होंने किसी तरह अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया जहां छवि गोयल के पैर में प्लास्टर बंधा है तो वहीं बिटिया की आंख में टांके आए हैं।
लोगों ने उठाए सवाल:
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभासद सुशील शास्त्री से कई बार मामले की शिकायत की गई लेकिन धरातल पर अभी तक कुछ कम नहीं उठाया गया है। श्रीनगर में आवारा कुत्तों और बंदरों का जबरदस्त आतंक है। अभी तक कुत्तों को भी नहीं पकड़ा गया है। श्रीनगर में घुसते ही आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर देते हैं लेकिन आज तक सरकारी महकमे ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सरकारी अधिकारी हाथ पैर हाथ धरे बैठे रहते हैं जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यह घोर लापरवाही है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि प्रत्याशी चुनाव में तो वोट मांगने आ जाते हैं लेकिन जीत हासिल करने के उनके दर्शन करना बमुश्किल ही हो पाता है। स्थानीय लोगों में बेहद गुस्सा है जिनका कहना है कि शीघ्र से शीघ्र आवारा कुत्तों और बंदरों को पकड़ा जाए।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
