जैन मिलन के क्षेत्रीय अधिवेशन में हापुड से शामिल हुए जैन बंधु
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन मिलन का क्षेत्रीय अधिवेशन मेरठ मे आयोजित हुआ। जैन मिलन हापुड के अध्यक्ष पंकज जैन, महामंत्री सुशील जैन तथा कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन ने अधिवेशन वे भाग लिया। जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप जैन एडवोकेट तथा क्षेत्रीय मंत्री राखी जैन ने हापुड जैन मिलन तथा जैन मिलन हापुड सुमिति की ट्राफी अध्यक्ष पंकज जैन तथा महामंत्री सुशील जैन को सौपी। उन्होंने जैन मिलन द्वारा समाज हित मे किये जा रहे कार्यो का विवरण दिया। अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि जैन मिलन हापुड द्वारा वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद का निशुल्क नेत्र शिविर हापुड मे आयोजित कराया गया तथा 50 मोतियाबिन्द के निशुल्क आप्रेशन कराये गये। महामंत्री सुशील जैन ने बताया कि 200 लोगो ने णमोकार मंत्र लेखन पुस्तिकाओ मे णमोकार मंत्र का लेखन किया। निशुल्क मंत्र लेखन पुस्तिकांए उपलब्ध कराई गयी। अधिवेशन वे जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज,चेयरमैन अनिल जैन बरफखाने वाले सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419


