पुलिस अफसरों को श्री बालाजी महाराज की छठी महोत्सव का निमंत्रण
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): श्री बालाजी महाराज सेवा समिति पिलखुवा के सेवकों ने मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी को श्री बाला जी महाराज की छठी महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण पत्र दिया।
बता दें कि समिति की अगुवाई में 3 मई को पिलखुवा मे श्री बाला जी की रथ यात्रा निकाली जाएगी और 4 मई को श्री बाला जी की भव्य दरबार, 56 भोग लगाया जाएगा औऱ भक्तगणों द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। बाबा के सेवक दिनेश गोयल, सुनील गर्ग, ऊषा गोयल तथा रुबी गर्ग आदि मेहमानों का स्वागत करेंगे।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051