बीच गंगा में होंगे गंगा आरती के दर्शन, मनमोहक होगा दृश्य
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): -मुक्ति धाम में मिलेगा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
-गंगा की जलधारा में बनेगा भव्य आरती प्लेटफार्म
-श्मशान घाट से भी होंगे गंगा आरती के दर्शन
-सीढिय़ों के आगे बनेगा भव्य चबूतरा और प्रार्थना हॉल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बृजघाट गंगा सभा द्वारा की जा रही मांग पर शासन की मोहर लगने से अब जल्द ही मुक्ति धाम ब्रजघाट के सुंदरीकरण में चार चांद लगने के साथ ही विकास की गंगा बहने से धार्मिक पर्यटन को बड़े स्तर पर बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधनों में भी बड़ा इजाफा होगा कई सालों तक हरिद्वार और वर्तमान में बनारस की तर्ज पर प्रतिदिन हो रही आरती का जिम्मा संभाल रही गंगा सभा द्वारा मुक्ति धाम ब्रजघाट में गंगा किनारे सुंदरीकरण का खाका तैयार कराते हुए स्वीकृति के लिए शासन को भेजा था। जिस पर प्रदेश शासन की मोहर लगते ही पर्यटन विभाग ने संबंधित विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की कवायद प्रारंभ कर दी है। मिनी हरिद्वार की तर्ज पर ब्रजघाट मुक्ति धाम में गंगा मैया की जलधारा के बीच एक भव्य आरती प्लेटफार्म बनाया जाएगा, जिस पर करोड़ों की रकम खर्च होनी प्रस्तावित है। गंगा मैया की जलधारा के बीच भव्य आरती प्लेटफार्म बनने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही श्मशान घाट में दिवंगतों का दाह संस्कार करने आने वाले भी वहीं से गंगा मैया की आरती का दृश्य देखकर उसमें भागीदार बन सकेंगे। प्लेटफार्म का निर्माण गंगा नदी में होने से श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी आसानी के साथ पूरी आस्था के बीच आरती में भाग ले सकेंगे। इस विकसित प्लेटफार्म स्थल पर धार्मिक अनुष्ठान होने के साथ ही गंगा भक्त और पर्यटकों के लिए शांति और आध्यात्मिकता का अनुभव भी होगा। इस परियोजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग ने आवश्यक अध्ययन और सर्वे करते हुए सारी रूपरेखा तैयार कर ली है। पर्यटन विभाग के अफसरों का मानना है कि इस प्लेटफार्म के निर्माण से क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी और अधिक मजबूती मिलेगी। शासन की यह पहल मुक्ति धाम ब्रजघाट को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाने में बेहद अहम कदम साबित होगा
परियोजना पर कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ी
पर्यटन विभाग के अवर अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि गंगा मैया के किनारे जलधारा में बनने वाला आरती प्लेटफार्म श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेगा, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोग गंगा मैया की भव्यता का अनुभव कर सकेंगे
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने से कारोबार में आएगा उछाला
गंगा सभा आरती समिति के संचालक कपिल शर्मा और श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा का कहना है कि गंगा मैया के किनारे जलधारा में आरती प्लेटफार्म का निर्माण होने से मुक्ति धाम ब्रजघाट की पहचान धार्मिक पर्यटन के गढ़ के रूप में और भी सशक्त हो जाएगी। जिससे पर्यटक और गंगा भक्तों की संख्या में भारी इजाफा होने पर स्थानीय व्यवसायों को भी काफी लाभ मिलेगा, जिससे विभिन्न कामकाज करने वालों की आमदनी बढऩे पर उनके परिवारों में खुशहाली आएगी
विकास को लेकर स्थानीय विधायक की महनत रंग लाई
गंगा सभा आरती समिति ने गढ़मुक्तेशवर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया को अपने मांग पत्र में योजनाएं दी गयी थी जिसको लेकर स्थानीय विधायक ने शासन से स्वीकृति लेकर गंगा नगरी में विकास के पंख लगाने का कार्य किया है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया का आभार व्यक्त किया है वहीं स्थानीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया का कहना है कि गंगा नगरी में विकास को लेकर कोई कोताही नहीं बर्ती जाएंगी गंगा नगरी में हर संभव विकास कराया जाएगा।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust
