लापरवाही की फोटो वायरल होने के बाद टूटी अधिकारियों की नींद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पलवाड़ा रोड पर सड़क के बीच में पिछले कई दिनों से टूटे सीवर के मैनहोल के ढक्कन की फोटो जैसे सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया जिन्होंने मरम्मत कर मंगलवार को मेनहोल के ढक्कन को बंद कराया। आपको बता दे कि यह में हॉल का ढक्कन पिछले कई दिनों से जर्जर हालत में था। यहां संकेतक के रूप में एक पौधा लगाकर अधिकारियों ने हाथ झाड़ लिए। जब मामले की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अधिकारी में हड़कंप मच गया जिन्होंने तुरंत मेनहोल के ढक्कन को ठीक कराया।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996
