गाड़ी में आग लगने से मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रजनी विहार में स्थित एक गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ी में सोमवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला सोमवार का है जब मोहल्ला मंडी निवासी व्यापारी आर के गर्ग गाजियाबाद से लौटकर अपने गोदाम पहुंचे। उन्होंने गाड़ी को गोदाम के बाहर खड़ा कर दिया जिसके बाद वह अंदर चले गए। इसके बाद गाड़ी के पीछे टायर व खिड़की में अचानक आग लग गई जिन्होंने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। गनीमत रही इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

