एनएसएस कैम्प का उद्देश्य लोगों के कर्तव्यों के प्रति जागरुक करना
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड के एसएस वी डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों का एक सात दिवसीय शिविर बुधवार को किसान बाजार नवीन मंडी स्थल पर हवन के साथ शुरु हुआ। यह शिविर 24 मार्च तक चलेगा। इस शिविर में दो सौ छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।
एसएसवी डिग्री कालेज के प्राचार्य नवीन चंद सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों के प्रभारी तथा छात्र-छात्राएं मंगलवार को नवीन मंडी स्थल हापुड़ पर पहुंचे और सभी ने हवन में आहुतियां डालकर शिविर की सफलता की कामना की।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नवीन चंद सिंह ने शिविर की सफलता की कामना करते हुए कहा कि एनएसएस शिविर का उद्देश्य देश व समाज के प्रति सेवा का भाव उत्पन्न करना और लोगों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरुक करना है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

