हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महावीर विनोद राणा खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों मजदूरी कर रहे हैं। 20 मार्च को रिलायंस अकैडमी में विनोद राणा राष्ट्रीय जैवलिन चैंपियनशिप मुंबई में खेलेंगे जिनके पास पैसे का अभाव है। मजबूरन महावीर विनोद राणा को मजदूरी करनी पड़ रही है और मजदूरी करके वह अपनी बेटी काजल राणा और अपने बेटे कान्हा राणा को ट्रेनिंग दे रहे हैं। काजल राणा जो दो बार राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है। अब उनकी बैटी हैदराबाद में होने वाली नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप में के लिए तैयारी कर रही है। इसके लिए विनोद राणा कड़ा परिश्रम कर रहे हैं।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

