हापुड पुलिस लाइन में होली मनाई गई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): दुल्हैंडी से अगले दिन शनिवार को हापुड पुलिस लाइन में धूमधाम से होली मनाई गई और एक दूसरे को गुलाल से रंगा गया और बाधाई दी गई।
हापुड रिजर्व पुलिस लाइन में शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया।गुलाल,रंग आदि का खुलकर प्रयोग हुआ।इस होली उत्सव में शामिल होने के लिए जनपद के पत्रकार भी पहुंचे।
होली मिलन समारोह में पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर के साथ पुलिसकर्मियों व पत्रकारो ने खेली रंगभरी होली, सभी ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

