अपंजीकृत ई-रिक्शा स्क्रैप कराने व अवैध फ्लेक्सी पर लगाम लगाने के निर्देश

0
271









हापुड़, सीमन/सू वि (ehapurnews.com):हापुड़ में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी, रमेश कुमार चौबे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), शैलेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, डा० सुनील गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़, निशांत, टी०एस०आई० नरेश कुमार, एन०एच०ए०आई० गाजियाबाद से प्रिन्स चौहान, एन०एच०ए०आई० मुरादाबाद से जयवर्धन सिंह, एन०एच०ए०आई० गाजियाबाद से मनीष पाण्डे, आशुतोष उपाध्याय यात्री / मालकर अधिकारी, संदीप सिंह, संजय कुमार, सहायक अभियंता हापुड़, मुकुल नागपाल सहायक अभियंता, अधिशासी अधिकारी हापुड़, डा० शैलेन्द्र कुमार ०डी०आई०ओ०एस०, मौ० दानिश कुरैशी चैयरमैन, निशांत राजपूत रोल आउट मैनेजर एन0आई0सी, डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी आदि ने प्रतिभाग किया ।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो भी अपंजीकृत ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं अथवा थाने में निरूद्ध है, उन्हें कमेटी बनाकर स्कैप करा दिया जाये। सभी ब्लैक स्पॉटस् पर एक सप्ताह में जो भी कार्य होने हैं, पूर्ण किया जाये। ई-रिक्शा के मार्गों का निर्धारण कराया जाये। स्कूली वाहनों का शत-प्रतिशत फिटनेस करा कर ही संचालन हो, जो भी अवैध विज्ञापन/फ्लैक्सी लगे हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाये। जनपद में जहां भी टी जंक्शन एवं वाई जंक्शन है, जो मुख्य मार्ग से जुडते हैं. उनका चिन्हांकन कर सुधार की कार्यवाही की जाये। जनपद में जो भी अवैध कट है, उनको बंद कराया जाये। सड़क दुर्घटना रोकने हेतु एन०एच०-24 पर शीघ्र ही ओवर स्पीड कैमरा लगाया जाये। बैठक के अन्त में रमेश कुमार चौबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़ द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की गयी।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here