हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर बनी जाम की स्थिति से छुटकारा दिलाने के लिए अधिकारियों ने बुलंदशहर रोड का निरीक्षण किया और क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में कदम उठाए. लेकिन जो हालात बने हुए हैं उससे निपटना आसान नहीं है.
बता दें कि बुलंदशहर रोड पर कई दिनों से उड़ती धूल लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क का निर्माण तक नहीं हो पाया है जो प्रशासन को नजर नहीं आ रहा. जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से भी जाम की स्थिति अक्सर बनी रहती है और दुकानदारों ने सड़कों पर कब्जा किया हुआ है. बुलंदशहर रोड पर अतिक्रमणके यह दो मुख्य कारण हैं.
हापुड़ की बुलंदशहर पर गुरुवार को एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह, सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह, टीआई मनोज चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ बुलंदशहर रोड का निरीक्षण किया और अतिक्रमण मुक्त कराया.
DPS और DEEWAN की किताबें खरीदें Discount के साथ : 9457100571, 9528182700
