आवारा कुत्तों व बंदरों को पकड़वाने हेतु कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आवारा कुत्तों व बंदरों के उत्पात से लोग बेहद परेशान हैं। ऐसे में सभासदों ने एक बार फिर आवारा कुत्तों व बंदरों को पकड़वाने की मांग की है और उन्होंने मांग पूरी ना होने पर 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि लगातार आवारा कुत्ते व बंदरों को पकड़ने का मामला उठता है तो अधिकारी महज आश्वासन देते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
सभासद विकास दयाल ने बताया कि 27 फरवरी गुरुवार की सुबह 10:00 बजे से नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिशासी अधिकारी कार्यालय के बाहर अन्य सभासद भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
