भीषण गर्मी के मद्देनजर बीएसए को स्कूलों के समय में परिवर्तन का अधिकार

0
237








भीषण गर्मी के मद्देनजर बीएसए को स्कूलों के समय में परिवर्तन का अधिकार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश भर में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में आउटडोर गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी। बच्चों को गर्म हवा व लू से बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। स्थानीय स्तर पर गर्मी को देखते हुए बीएसए स्कूलों के समय में बदलाव कर सकेंगे। तेजी से बढ़ रही गर्मी को देखते हुए स्कूलों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग की जा रही है। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि बीएसए गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर सकते हैं। एटा, आगरा, जौनपुर आदि कुछ जिलों में बीएसए ने समय में बदलाव किया भी है। यह भी कहा गया है कि गर्मी को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चों के आउटडोर शारीरिक गतिविधियां न आयोजित की जाएं।

बच्चों को कैलक्यूलेटर से भी तेज कैलकुलेशन के लिए ABACUS व VEDIC MATHS सिखायें। कॉल करें: 9219237480





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here