Tuesday, February 11, 2025
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़दो महीने में प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी के 100 से अधिक कॉलोनाइजरों...

दो महीने में प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी के 100 से अधिक कॉलोनाइजरों पर कसा शिकंजा









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण अवैध कॉलोनी पर लगातार बुलडोजर चला रहा है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध कालोनी काटने वालों के हौंसले बुलंद है। लोगों को चूना लगाकर व राजस्व को नुकसान पहुंचा कर अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजर लगातार कालोनियां काट रहे हैं और भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। पिछले दो महीने में यदि एचपीडीए की कार्रवाई पर निगाह डालें तो अवैध कॉलोनी के कॉलोनाइजरों के कई नाम प्रकाश में आते हैं जिनमे से कुछ पर एचपीडीए ने मुकदमा भी दर्ज कराया है लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि कई कॉलोनाइजर अभी भी ऐसे हैं जिनके खिलाफ प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण कार्रवाई की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं कराया। 23 नवंबर से लेकर अब तक की प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनाइजरों के इन कॉलोनाइजरों पर हुई है कार्रवाई:

23.11.2024 को गढ़ में प्राधिकरण ने की कार्रवाई:

शेर मोहम्मद पुत्र वीर जावान, मोहम्मद खिलाफत पुत्र मोहम्मद अफसर अफसर अली, मोहम्मद झल्लन पुत्र मोहम्मद जुन्नेद खान, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद असलम पुत्र आलमगीर, शादाब उस्मान लुकमान इंसाफ द्वारा किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की।

16.12.2024 को बाबूगढ़ में प्राधिकरण ने की कार्रवाई:

एदल सिंह, सतवीर सिंह, उत्तम सिंह, शौरम सिंह, नृपेंद्र राणा व कासिम अली, गुड्डू प्रधान पुत्र महेंद्र सिंह, मुदित राना, सुंदर मोदी, रवि मोदी आदि द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अधिकारियों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव चक्रसेनपुर के पोसन, बालक राम, लल्लू व सोराम, ऐडल सिंह, मनोज, राजकुमार, अमित, गांव सिंगरौली के मोमेंद्र, रणवीर व कुछ अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

26.12.2024 को एचपीडीए ने पिलखुवा में की कार्रवाई:

हाजी एहसान, हाजी रफीक, रमेश, मोहम्मद सज्जाद खान, इंद्राज, रोहताश, मोहम्मद शहजाद, विनोद कुमार, वासिफ अली, नदीम खान, सुनील कुमार, अमित सिंह राणा, शिव कुमार, पवन कुमार, देवी सिंह तोमर, हाजी हसीन, शिवकुमार चांदी वाले, हाजी शकील द्वारा अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की।

8.1.2025 को एचपीडीए ने गढ़ में कार्रवाई की:

दिनेश, मांगेराम व महिपाल सिंह, राजकुमार भाटी, मोहम्मद इसरत अली, फराहीम, कृष्ण वीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह, मोहम्मद मुजाहिद पुत्र मोहम्मद ताहिर अली, कमरे आलम तथा आनंद दीप सिंह, कृष्ण गोपाल अत्री पुत्र हुकुमचंद अत्री तथा डीलर महावीर सिंह द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की।

9.1.2025 को एचपीडीए ने पिलखुवा में कार्रवाई की:

हाजी एहसान और हाजी रफीक, हसीन व उपेंद्र प्रधान, हसीन खान और इंद्रेश खान, हाजी आबिद मालिक, पंकज सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी, जगमोहन आबिद और राशिद द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

16.01.2025 को सिम्भावली में गर्जा बुल्डोजर:

मोहम्मद फुरकान पुत्र अब्दुल हामीद, मोहम्मद खान, चमन, इंसाफ, मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद अकील, शिव कुमार, देवेंद्र भारती, हरेंद्र सिंह पुत्र रघुवर सिंह, नदीम द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की।

18.01.2025 को प्राधिकरण ने पिलखुवा में की कार्रवाई:

देवेंद्र कुमार बजाज, पवन गुर्जर, वीरेंद्र उर्फ बिल्लू, सुरेंद्र तेवतिया, विजयपाल, हाजी रसीद, नंदकिशोर, हाजी हसन, विक्रम सिंह, हाजी इदरीश, आदिल पुत्र मोहम्मद शाहिद द्वारा किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

20.01.2025 को हापुड़ में की थी कार्रवाई:

संजीव त्यागी, कुन्नू त्यागी, अशोक त्यागी, पवन ठाकुर, जयकरण पुत्र मेघ सिंह, अरविंद, अजय, मास्टर हरिओम द्वारा किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

22.01.2025 को प्राधिकरण ने गढ़ में कार्रवाई की:

गौरव प्रताप, मोहम्मद शाहिद, जितेंद्र यादव, अर्जुन दास और घनश्याम दास, जितेंद्र यादव, हरवीर यादव की प्लॉटिंग तथा शबनम पत्नी मोहम्मद मुफीद अली द्वारा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना दुकान के निर्माण पर कार्रवाई की।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!