राखी की मौत के मामले में आठ नामजद ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

0
58








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। विवाहिता की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही मायके के पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बुलंदशहर के थाना देहात क्षेत्र के गांव रसूलपुर के जितेश ने बताया कि उसकी बुआ सरोज देवी की शादी गौतमबुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र तुलसी विहार के रोहतास से हुई थी। शादी के बाद बुआ अपने परिवार के साथ गांव रसूलपुर ही रहने लगी। बुआ का बेटा अमित, सुमित, पुत्री कमलेश उर्फ सुमन, राखी व नीतू है। 16 अप्रैल को राखी व नीतू की शादी थाना देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा के सगे भाई रितिक व विनीत से हुई थी। शादी के तीन दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में 11 लाख रुपए और दो गाड़ी की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर आए दिन राखी व नीतू के साथ मारपीट करते। दोनों बहने यातनाएं सहती रही। 16 जून को आरोपियों ने राखी व नीतू को बेरहमी से पीटा। मामले की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को मिली तो वह ससुराल पहुंचे जहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई थी और दोबारा से मारपीट न करने का आश्वासन मिला था। इसके बाद नीतू रसूलपुर आ गई और राखी ससुराल चली गई। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बुधवार की शाम 5:00 बजे राखी ने जितेश को कॉल की। कॉल पर बताया कि ससुराल पक्ष और लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा है। नौ मिनट की बातचीत पर राखी ने उसके साथ हुई यातनाओं के बारे में बताया। इसके बाद जितेश ने राखी के स्वजन के साथ गुरुवार की सुबह ससुराल आने की बात कही थी लेकिन इसी बीच राखी की मौत हो गई। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने गला दबाकर हत्या की और शव को फंदे से लटका दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आठ नामजद हत्यारोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here